India Corona Virus Update: बीते 24 घंटों में देश में कोरोना से 3 मौतें, 412 नए केस मिले
ब्यूरो: भारत में कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है। देश में 24 घंटे में कोरोना के 412 नए केस मिले है और 3 लोगों की मौत हुई है। साथ में कोरोना के 293 मरीज ठीक होकर घर को लौटे चुके हैं। उधर, देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना केसों के कारण स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई है।
24 घंटे में मिले 412 नए कोरोना मरीज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 412 नए केस मिले और 3 लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से 293 लोग ठीक हुए है। फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 4170 हो गई है। 24 घंटे में जिन लोगों की मौत हुई है, वह सभी कर्नाटक राज्य के रहने वाले हैं। उधर, राज्यों की बात करें तो केरल में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस 3096 है। वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केस 168, तमिलनाडु में एक्टिव केस 139, कर्नाटक में 436 एक्टिव केस हैं।
देश में बढ़ा कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा
वहीं, देश में कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अनुसार 24 घंटे में जेएन.1 के कुल 116 नए मामले दर्ज किए हैं। बीते दिन भारत में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के 63 केस मिले थे।
मास्क लगाने की अपील
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर एजवाइजरी भी जारी की है। लोगों से भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील की है। कोरोना के साथ-साथ इसके नए सब वैरिएंट JN.1 ने भी सरकार से लेकर आम लोगों तक की चिंताएं बढ़ा दी है।
-