Thu, May 8, 2025
Whatsapp

देश में बढ़ने लगा कोरोना, 24 घंटे में मिले 628 नए केस, JN.1 वेरिएंट के हुए 63 मामले

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- December 25th 2023 04:28 PM
देश में बढ़ने लगा कोरोना, 24 घंटे में मिले 628 नए केस, JN.1 वेरिएंट के हुए 63 मामले

देश में बढ़ने लगा कोरोना, 24 घंटे में मिले 628 नए केस, JN.1 वेरिएंट के हुए 63 मामले

ब्यूरोः भारत में कोरोना के साथ इसके नए वेरिएंट जेएन.1 के मरीजों की संख्या इजाफा हो रहा है। भारत में अब यह संख्या बढ़कर 63 हो गई है। कोरोना के नए वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले गोवा में मिले है. यहां इस वेरिएंट के 34 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र में 6, कर्नाटक में 8, केरल में 6, तमिलनाडु में 4 और तेलंगाना में 2 मामले सामने आए हैं। कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के बढ़ते केसों पर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। 
 
24 घंटे में 628 कोरोना केस आए सामने

उधर, देश में कोरोना भी अपने पैर पसार रहा है। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 628 नए मामले सामने आए है और 1 मरीज की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 4 हजार 52 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 4.44 लाख मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं, जबकि 5.33 लाख लोग मौत का ग्रास बन चुके हैं। सरकार ने लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।


41 देशों में फैला JN.1 वैरिएंट

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 दुनिया के 41 देशों में फैल चुका है। इस वेरिएंट के सबसे ज्यादा केस फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा और स्वीडन में सामने आए हैं।

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK