कनाडा में भारतीय नागरिकों-छात्रों के खिलाफ बढ़ रहा हेट क्राइम, केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी
भारत सरकार ने कनाडा पढ़ाई करने के लिए जा रहे भारतीय छात्रों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। केंद्र सरकार ने भारतीय छात्रों को हेट क्राइम और भारत-विरोधी गतिविधियों को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा है। इस एडवाइजरी को जारी करने का कारण हाल ही में कनाडा में हुई भारत विरोधी गतिविधियां हैं। इसके साथ हेट क्राइम (Hate Crime) के मामले भी देखने को मिले हैं। इसी के चलते भारत सरकार ने छात्रों को ये सलाह दी है। केंद्र सरकार ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि विदेश मंत्रालय ने हेट क्राइम, सांप्रादायिक हिंसा और भारत-विरोधी गतिविधियों के मामलों को कनाडा के समक्ष उठाया है। कनाडा के अधिकारियों से इन अपराधों की जांच करने और उचित कार्रवाई करने की अपील की गई है। इन अपराधों के लिए जिम्मेदार लोगों को अभी तक कनाडा में कोई सजा नहीं दी गई है।
विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार उपरोक्त घटनाओं के मद्देनज़र भारतीय नागिरकों और छात्रों से कनाडा में यात्रा और पढ़ाई के दौरान चौकन्ना और सावधान रहने जरूरत है। सरकार ने भारतीय नागरिकों और छात्रों से आग्रह किया है कि वो ओटावा में स्थित हाई कमीशन ऑफ इंडिया या टोरंटो और वैंकुवर में स्थित कॉन्सुलेट जनरल ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करवाएं। इसके अलावा, वो MADAD पोर्टल madad.gov.in पर जाकर भी रजिस्टर कर सकते हैं।There has been a sharp increase in incidents of hate crimes, sectarian violence & anti-India activities in Canada. MEA & our High Commission/Consulates General in Canada have taken up these incidents with Canadian authorities & requested probe & appropriate action: MEA pic.twitter.com/UatussXqH3 — ANI (@ANI) September 23, 2022