SYL पर सर्वदलीय बैठक कर हरियाणा के राजनीतिक दलों को लेना चाहिए फैसला: जेपी दलाल
भिवानी। हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने हरियाणा प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे एसवाईएल नहर के मुद्दे पर संगठित होकर राजनीति से हटकर इस नहर निर्माण में सहयोग करें। यह बात उन्होंने आज भिवानी में अपने निवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं। [caption id="attachment_459357" align="aligncenter" width="700"] SYL पर सर्वदलीय बैठक कर हरियाणा के राजनीतिक दलों को लेना चाहिए फैसला: जेपी दलाल[/caption] यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर तहसीलदार के ड्राइवर को पद से हटाया कृषि मंत्री ने कहा कि आज किसानों के मुद्दों को लेकर बड़े स्तर पर चर्चाएं चल रही हैं। ऐसे में एसवाईएल नहर किसानों के लिए जीवनरेखा है। इस समस्या का हल भी इन्हीं समस्याओं के बीच रखकर आसानी से किया जा सकता है। [caption id="attachment_459355" align="aligncenter" width="696"] SYL पर सर्वदलीय बैठक कर हरियाणा के राजनीतिक दलों को लेना चाहिए फैसला: जेपी दलाल[/caption] यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के विरुद्ध प्रभावी हो सकता है माउथवॉश, शोध में खुलासा उन्होंने कहा कि यदि हरियाणा प्रदेश के सभी राजनीतिक दल संगठित होकर पंजाब सरकार पर दबाव बनाएंगे तो एसवाईएल नहर का हल निकल जाएगा। हालांकि सर्वोच्च न्यायालय ने पहले ही हरियाणा के हक में फैसला सुनाया हुआ है। [caption id="attachment_459358" align="aligncenter" width="700"] SYL पर सर्वदलीय बैठक कर हरियाणा के राजनीतिक दलों को लेना चाहिए फैसला: जेपी दलाल[/caption] कृषि मंत्री ने कहा कि अब हरियाणा के सभी राजनीतिक दलों को सर्वदलीय बैठक करके इस बारे निर्णय करना चाहिए। ताकि हरियाणा के हक का पानी प्रदेश के किसानों को मिल सके।