Sat, Dec 28, 2024
Whatsapp

हरियाणा पुलिस की नशा तस्करों पर नकेल, फतेहाबाद में 20 किलो से अधिक गांजा जब्त

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 12th 2020 09:31 AM
हरियाणा पुलिस की नशा तस्करों पर नकेल, फतेहाबाद में 20 किलो से अधिक गांजा जब्त

हरियाणा पुलिस की नशा तस्करों पर नकेल, फतेहाबाद में 20 किलो से अधिक गांजा जब्त

फतेहाबाद। हरियाणा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी पर नकेल कसते हुए फतेहाबाद जिले से अलग-अलग मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम घटना में, सीआईए टीम ने पंजाब के जिला होशियारपुर निवासी राजू व हिसार जिले के करमजीत को हंसवाला गांव एरिया के पास से गिरफ्तार किया कर उनके कब्जे से 19 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया। एक और कार्रवाई में, गश्त के दौरान पुलिस टीम ने पंजाब नेशनल बैंक, भूना के पास से 1 किलो गांजा रखने के आरोप में रंजीत सिंह, मनदीप और श्रवण उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया। वहीं एक अन्य घटना में, पुलिस ने कुछ दिन पहले 4 किलो 800 ग्राम चूरा पोस्त बरामदगी की जांच को आगे बढ़ाते हुए चूरा पोस्त के सप्लायर को राजस्थान के झुझंनू जिला से गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी की पहचान मुकेश ढ़ाका निवासी जालिमपुरा झुझंनू राजस्थान के रुप में हुई है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामले दर्ज कर आगे की जांच जारी है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK