बर्ड फ्लू को लेकर हरियाणा अलर्ट पर, रिपोर्ट का इंतजार
पंचकूला। (उमंग श्योराण) बर्ड फ्लू को लेकर हरियाणा अलर्ट पर है। हालांकि अभी रिपोर्ट का इंतजार है लेकिन सरकार ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है। इसी के चलते लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एवं एनिमल साइंस के वैज्ञानिक और हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पंचकूला में दर्जनों पोल्ट्रीफार्मों का निरीक्षण किया। [caption id="attachment_464205" align="aligncenter" width="700"] बर्ड फ्लू को लेकर हरियाणा अलर्ट पर, रिपोर्ट का इंतजार[/caption] स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र के 139 पोल्ट्री फार्मो में निरीक्षण किया और वहां काम करने वाले लोगों में खांसी, जुकाम जैसे लक्षणों की जांच की गई। लेकिन शुरुआती तौर पर किसी भी मजदूर में ऐसे लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं। यह भी पढ़ें- काम के पैसे मांगे तो मालकिन ने कर दी नौकरानी की पिटाई [caption id="attachment_464204" align="aligncenter" width="700"] बर्ड फ्लू को लेकर हरियाणा अलर्ट पर, रिपोर्ट का इंतजार[/caption] यह भी पढ़ें- आज से धुंध और कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार यूनिवर्सिटी की टीम ने पोल्ट्रीफार्मो में मुर्गियों के सैम्पल भी एकत्रित किये हैं। इन सैंपलों को अब जांच के लिए भेजा जाएगा। [caption id="attachment_464206" align="aligncenter" width="700"] बर्ड फ्लू को लेकर हरियाणा अलर्ट पर, रिपोर्ट का इंतजार[/caption]
पूरे मामले पर कोई भी अधिकारी ऑन रिकॉर्ड कुछ भी कहने से बच रहे हैं। क्योंकि अभी तक सैम्पल की रिपोर्ट नहीं आई है।