Mon, Mar 31, 2025
Whatsapp

राजभवन में मनाया गया होली मिलन समारोह, राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी रहे मौजूद

राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने प्रदेशवासियों को रंगो के त्यौहार होली की मुबारकवाद एवं बधाई देते हुए कहा कि इस त्यौहार को आपसी प्रेम, सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाया जाए।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Shivesh jha -- March 08th 2023 01:26 PM
राजभवन में मनाया गया होली मिलन समारोह, राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी रहे मौजूद

राजभवन में मनाया गया होली मिलन समारोह, राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी रहे मौजूद

हरियाणा राजभवन में होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने प्रदेशवासियों को रंगो के त्यौहार होली की मुबारकवाद एवं बधाई देते हुए कहा कि इस त्यौहार को आपसी प्रेम, सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाया जाए।

हरियाणा राजभवन में मंगलवार को होली मिलन समारोह में राज्यपाल बंडारू दतात्रेय तथा पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा सहित बहुत से राजनैतिक हस्तियां मौजूद थे। 


सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी। राजनेताओं ने फुलों की बरसात के साथ होली मिलन समारोह मनाया और बधाई दी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को होली के त्यौहार की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि होलिका दहन के रूप में बुराईयों को जलाते हैं और आपस में रंग गुलाल लगाकर खुशी का इजहार करते हैं। उन्होंने नागरिकों को एक हरियाणा एक हरियाणवी की भावना के साथ भाईचारा, सौहार्द और सदभावना कायम रखने का संकल्प लेते हुए शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में सूचना, लोक सम्पर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग के कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर भावविभोर किया।

- With inputs from agencies

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK