Wed, Jan 1, 2025
Whatsapp

मनोहर सरकार के सभी मंत्रियों ने संभाला कार्यभार, मुख्यमंत्री ने मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Ajeet Singh -- November 15th 2019 02:44 PM
मनोहर सरकार के सभी मंत्रियों ने संभाला कार्यभार, मुख्यमंत्री ने मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं

मनोहर सरकार के सभी मंत्रियों ने संभाला कार्यभार, मुख्यमंत्री ने मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री अनिल विज , कंवर पाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा, रणजीत सिंह, जय प्रकाश दलाल, बनवारी लाल और राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव, कमलेश ढांडा और संदीप सिंह को पदभार ग्रहण करवाया, इससे पहले सभी मंत्रियों ने हरियाणा सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में पहुंचकर उनसे शिष्टाचार भेंट की इसके बाद मुख्यमंत्री स्वयं मंत्रियों के लिए आरक्षित कमरों में पहुंचे व उन्हें मुहं मीठा कराकर पदभार ग्रहण करवाया और उन्हें शुभकामनाएं दी। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मंत्रियों को विभाग आवंटित किये जा चुके हैं सभी योग्य हैं अगर पूर्व मंत्रियों के अनुभव की आवश्यकता हुई तो वह भी लिया जाएगा। मंत्रियों के कार्य ग्रहण के साथ ही नयी सरकार का कार्यकाल सुचारु रूप से शुरू हो गया है। [caption id="attachment_360114" align="alignnone" width="700"]CM MLKhattar मनोहर सरकार के सभी मंत्रियों ने संभाला कार्यभार, मुख्यमंत्री ने मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं[/caption] जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के विधायक और राज्यमंत्री अनूप धानक को छोड़ सभी मंत्रियों को सीएम ने पदभार ग्रहण करवाया, मुख्यमंत्री ने कहा कि अनूप धानक मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पदभार ग्रहण करेंगे इसके अलावा सभी मंत्रियों ने पदभार ग्रहण कर लिया है मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जो काम पाइपलाइन में है उन्हें पूरा करवाएंगे, जो वादे जनता से किए है उनको पूरा करना हमारी प्रथमिकता है. उन्होंने कहा कि स्पीकर से बात कर के कैबिनेट की बैठक बुलाएंगे, सोमवार या मंगलवार को मंत्रिमंडल की पहली बैठक हो सकती है। यह भी पड़ें :Video: गृह मंत्री बनने के बाद पहली सुबह सदर बाजार चौक के अपने टी पॉइंट पर पहुंचे विज  ---PTCNews---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK