Fri, Jan 10, 2025
Whatsapp

अनिल विज बोले, 'राहुल गांधी का खुले में घूमना ठीक नहीं, पागलखाने में करवाया जाए भर्ती'

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 06th 2020 11:34 AM
अनिल विज बोले, 'राहुल गांधी का खुले में घूमना ठीक नहीं, पागलखाने में करवाया जाए भर्ती'

अनिल विज बोले, 'राहुल गांधी का खुले में घूमना ठीक नहीं, पागलखाने में करवाया जाए भर्ती'

चंडीगढ़। पीएम मोदी को लेकर दिए राहुल गांधी के आपत्तिजनक बयान पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कड़ा पलटवार किया है। अनिल विज ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री को डंडे से मारने की बात करने वाले राहुल गांधी को किसी अच्छे पागलखाने में भर्ती करवा देना चाहिए। हिंसक राहुल गांधी का खुले में घूमना ठीक नहीं है। [caption id="attachment_387070" align="aligncenter" width="700"]Haryana Home Minister Anil Vij attacks on Congress Leader <a href=Rahul Gandhi" width="700" height="400" /> अनिल विज बोले, 'राहुल गांधी का खुले में घूमना ठीक नहीं, पागलखाने में करवाया जाए भर्ती'[/caption] गौर हो कि दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान बुधवार को एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आपत्तिजनक बयान दे दिया था। उन्होंने कहा, 'ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है, 6 महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएगा। हिंदुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे, इसको समझा देंगे कि हिंदुस्तान के युवा को रोजगार दिए बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता।' [caption id="attachment_387071" align="aligncenter" width="700"]Haryana Home Minister Anil Vij attacks on Congress Leader Rahul Gandhi अनिल विज बोले, 'राहुल गांधी का खुले में घूमना ठीक नहीं, पागलखाने में करवाया जाए भर्ती'[/caption] राहुल गांधी की इस आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद बीजेपी नेता उनपर हमलावर हो गए हैं। इसी कड़ी में अनिल विज ने भी राहुल गांधी को लेकर कड़ा पलटवार किया है और उन्हें पागलखाने में भर्ती करवा देने की बात तक कह डाली है। यह भी पढ़ेंदुष्यंत चौटाला की सुरक्षा हुई कड़ी, अब Z श्रेणी की सिक्योरिटी में रहेंगे

---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK