मेदांता जाने से इंकार कर रहे थे अनिल विज, भाई के मनाने पर हुए तैयार
चंडीगढ़। कोरोना वायरस से संक्रमित हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीजीआई रोहतक में हालत बिगड़ने पर उन्हें बीती रात मेदांता ले जाया गया है। [caption id="attachment_458163" align="aligncenter" width="700"] मेदांता जाने से इंकार कर रहे थे अनिल विज, भाई के मनाने पर हुए तैयार[/caption] इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री घर पर ही आइसोलेशन में थे लेकिन सांस में दिक्कत के चलते पहले उन्हें सिविल अस्पताल और फिर पीजीआई रोहतक ले जाया गया। यहां भी जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो अब अनिल विज को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया है। [caption id="attachment_458161" align="aligncenter" width="700"] मेदांता जाने से इंकार कर रहे थे अनिल विज, भाई के मनाने पर हुए तैयार[/caption] यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार के दो बड़े फैसले, दुकानदारों और पेंशनरों को दी बड़ी राहत अनिल विज रात 9 बजे मेदांता पहुंचे। यहां विशेषज्ञ चिकित्स्कों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है। विज के फेफड़ों में कुछ संक्रमण हो गया है कि जिसकी वजह से उनकी हालत में कोई सुधार नहीं दिख रहा था। यह भी पढ़ें- 60 लाख रुपए में बिका किसान का हीरा, इन पैसों से करेगा ये काम? [caption id="attachment_458162" align="aligncenter" width="700"] मेदांता जाने से इंकार कर रहे थे अनिल विज, भाई के मनाने पर हुए तैयार[/caption] हालांकि शुरू में मंत्री ने मेदांता अस्पताल जाने से मना कर दिया था जिसके बाद उनके भाई को बुलाया गया। उन्होंने उनको मनाया जिसके बाद वो चलने के लिए राजी हुए। मेदांता शिफ्ट करने का फैसला उनकी सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है।