हरियाणा सरकार के दावों की झज्जर में खुली पोल
झज्जर। (प्रवीण अहलावत) एक तरफ तो हरियाणा सरकार दावा कर रही है कि 72 घंटों में किसानों की फसल का पैसा सीधे उनके खाते में आएगा और दूसरा सरकार हर किसान का दाना दाना खरीदेगी, इन दोनों दावों की झज्जर में पोल खुलती हुई नजर आ रही है।
झज्जर में किसानों को अनाज मंडी में बाजरे की फसल बेचे हुए कई दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक किसान परेशान हैं कि उनके खातों में उनकी फसल के पैसे नहीं आए हैं और वह लगातार शिकायत देकर भी थक चुके हैं।
यह भी पढ़ें- बाइडन का राष्ट्रपति बनना भारत के लिए क्या मायने रखता है?
[caption id="attachment_447757" align="aligncenter" width="700"]
हरियाणा सरकार के दावों की झज्जर में खुली पोल[/caption]
किसानों के मुताबिक अगर उनकी फसल का पैसा समय पर नहीं आया तो उनके लिए बेहद संकट की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। उन्होंने बताया कि अब उन्हें आगामी गेहूं की फसल की बिजाई की भी तैयारी करनी है लेकिन उनके पास पैसा नहीं है।
[caption id="attachment_447758" align="aligncenter" width="700"]
हरियाणा सरकार के दावों की झज्जर में खुली पोल[/caption]
वहीं एक अन्य किसान के मुताबिक उन्होंने तकरीबन 10 एकड़ में बाजरे की फसल लगाई थी जो कि तकरीबन 200 क्विंटल बैठती है लेकिन ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के बाद भी आज तक उनके पास मैसेज नहीं आया है।
यह भी पढ़ें- हरियाणा: शादियों का ‘शौकीन’ NRI दूल्हा गिरफ्तार
[caption id="attachment_447759" align="aligncenter" width="700"]
हरियाणा सरकार के दावों की झज्जर में खुली पोल[/caption]
आपको बता दें कि 14 तारीख के बाद सरकार बाजरे की खरीद बंद कर देगी और ऐसे में यदि किसानों के पास मंडियों में फसल लेकर आने का मैसेज नहीं आता तो किसानों को मजबूरन प्राइवेट हाथों में सस्ते दामों पर अपनी फसल बेचने की पड़ेगी।