Tue, Nov 5, 2024
Whatsapp

आंदोलन में जान गवां चुके किसानों के परिवार को नौकरी दे हरियाणा सरकार: हुड्डा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 23rd 2021 02:30 PM
आंदोलन में जान गवां चुके किसानों के परिवार को नौकरी दे हरियाणा सरकार: हुड्डा

आंदोलन में जान गवां चुके किसानों के परिवार को नौकरी दे हरियाणा सरकार: हुड्डा

रोहतक। (अंकुर सैनी) नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार को किसान आंदोलन में जान गवां चुके किसानों के परिवार को सरकारी नौकरी देनी चाहिए। भूपेंद्र हुड्डा आज रोहतक में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन अभी तक शांतिपूर्वक चल रहा है। उन्होंने किसानों से गणतंत्र दिवस को लेकर आह्वान करते हुए कहा कि किसी भी आंदोलन में अहिंसा की कोई जगह नहीं होती इसीलिए शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बात रखें। [caption id="attachment_468714" align="aligncenter" width="700"]Jobs to Farmers Family आंदोलन में जान गवां चुके किसानों के परिवार को नौकरी दे हरियाणा सरकार: हुड्डा[/caption] साथ ही भूपेंद्र हुड्डा ने कल देर रात पकड़े गए संदिग्ध युवक को लेकर बयान दिया। हुड्डा ने कहा कि यह जांच का विषय है और गहराई से जांच होनी चाहिए। यह भी पढ़ें- सरकारी जमीन बेचने वालों का पर्दाफाश, 2 एकड़ जमीन कंपनी को बेचकर ठगे 2 करोड़ यह भी पढ़ें- अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की होगी होम डिलीवरी [caption id="attachment_468715" align="aligncenter" width="700"]Jobs to Farmers Family आंदोलन में जान गवां चुके किसानों के परिवार को नौकरी दे हरियाणा सरकार: हुड्डा[/caption] बता दें कि इससे पहले पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के लिए बड़ा ऐलान कर चुके हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीड़ित परिवार से एक-एक सदस्य को नौकरी और पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। ऐसे में हुड्डा की मांग है कि हरियाणा सरकार भी किसानों के लिए इस तरह का ऐलान करे। [caption id="attachment_468713" align="aligncenter" width="700"]Jobs to Farmers Family आंदोलन में जान गवां चुके किसानों के परिवार को नौकरी दे हरियाणा सरकार: हुड्डा[/caption] इससे पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ऐलान कुर चुके हैं कि सभी कांग्रेस विधायक निजी कोष से जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को दो-दो लाख रुपए देंगे। साथ ही भविष्य में ऐसे परिवारों की हर संभव मदद के लिए प्रयास जारी रहेंगे।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK