लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की तैयारी, गृह मंत्री अनिल विज ने दिया ये बयान
चंडीगढ़। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के साथ खड़े नजर आए। अनिल विज ने सीधे शब्दों में इस बात की ओर इशारा कर दिया कि हरियाणा भी लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने पर विचार कर रहा है। [caption id="attachment_445448" align="aligncenter" width="700"] लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की तैयारी, गृह मंत्री अनिल विज ने दिया ये बयान[/caption] वहीं इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मामला लव जिहाद से जुड़ा हुआ है, इस मामले को गंभरिता से ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले दोबारा ना हो इसको लेकर भी चिंतन किया जा रहा है। लव जिहाद पर कानून बनाने को लेकर विचार चल रहा है। यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव: नड्डा ने विरोधियों पर साधा निशाना, कही ये बात [caption id="attachment_445449" align="aligncenter" width="700"] लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की तैयारी, गृह मंत्री अनिल विज ने दिया ये बयान[/caption] मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्दोष ना फंसे इस बात का पूरा धयान रखा जाएगा। सीएम ने साफ किया कि दोषी बख्शा नहीं जाएगा। यह भी पढ़ें- कुमारी सैलजा बोलीं- बरोदा उपचुनाव में भाजपा बैकफुट पर बता दें कि हरियाणा के बल्लभगढ़ में हुए निकिता हत्याकांड के बाद देश में लव जिहाद के खिलाफ एक बार फिर आवाज उठने लगी है और इसे लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भी योगी आदित्यनाथ के बयान पर सहमति जताते हुए नजर आए हैं। [caption id="attachment_445450" align="aligncenter" width="700"] लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की तैयारी, गृह मंत्री अनिल विज ने दिया ये बयान[/caption] लव जिहाद के खिलाफ योगी आदित्यनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि लव जिहाद पर रोक लगाना लाजमी हो गया है। विज ने कहा कि योगी आदित्यनाथ हमेशा सत्य बोलते हैं और इस लव जिहाद नाम की चीज पर कानून से या वैसे रोक लगाना लाजमी है।