कुमारी शैलजा को हरियाणा कांग्रेस की कमान मिलने की चर्चाओं पर तंवर ने दी ये प्रतिक्रिया
नई दिल्ली। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बगावती तेवरों के बाद हरियाणा कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाएं जोरों पर है। चर्चा है कि कुमारी शैलजा को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बनाया जाएगा। उनकी नियुक्ति के साथ ही साथ चार कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किए जाने की चर्चा है। लेकिन नेतृत्व परिवर्तन की इन चर्चाओं को हरियाणा कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष अशोक तंवर ने अफवाह करार दिया है। उन्होंने कहा कि पांच सालों से नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा हो रही है, लेकिन हुआ कुछ नहीं।
[caption id="attachment_333715" align="aligncenter" width="700"] कुमारी शैलजा को हरियाणा कांग्रेस की कमान मिलने की चर्चाओं पर तंवर ने दी ये प्रतिक्रिया[/caption]
गौरतलब है कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा लगातार अशोक तंवर के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं और चुनाव में फ्री हैंड की बात कह रहे हैं। ऐसा ना होने पर उन्होंने बगावती तेवर अपना लिए हैं और कमेटी का गठन कर अगली रणनीति अख्तियार करने का फैसला लिया है। ऐसे में देखना होगा कि कांग्रेस आलाकमान कैसे इस परिस्थिति से निपटती है।
यह भी पढ़ें : सीएम खट्टर बोले- यात्रा को लेकर विपक्षियों में घबराहट, अपने दल छोड़ BJP अपना रहे