Thu, Dec 26, 2024
Whatsapp

सीएम खट्टर के निजी सचिव ने खोली कैप्टन की 'पोल', जारी किए 'सबूत'

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- November 29th 2020 09:34 AM
सीएम खट्टर के निजी सचिव ने खोली कैप्टन की 'पोल', जारी किए 'सबूत'

सीएम खट्टर के निजी सचिव ने खोली कैप्टन की 'पोल', जारी किए 'सबूत'

चंडीगढ़। किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच जुबानी जंग तेज है। किसानों की दिल्ली कूच को लेकर सीएम खट्टर बार-बार कैप्टन अमरिंदर सिंह को कॉल करने का हवाला दे रहे हैं लेकिन कैप्टन इस बात को नकार रहे हैं। इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निजी सचिव अभिमन्यु ने सरकारी रिकॉर्ड के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के झूठ का पर्दाफाश किया है। [caption id="attachment_453424" align="aligncenter" width="972"]Farmer Protest News सीएम खट्टर के निजी सचिव ने खोली कैप्टन की 'पोल', जारी किए 'सबूत'[/caption] सीएम के निजी सचिव अभिमन्यु ने हरियाणा के सीएम ऑफिस का वो रिकॉर्ड जारी किया जिसमें सीधे तौर पर दिख रहा है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 23 और 24 नवंबर को पंजाब से दिल्ली कूच का ऐलान करने वाले किसानों को रोकने और समझाने को लेकर बात करने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह के सरकारी निवास और उनके फार्म हाउस पर 23 तारीख को 2 बार और 24 तारीख को 9 बार फोन किया। यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन को लेकर सुरजेवाला का दुष्यंत पर हमला, कही ये बात

[caption id="attachment_453423" align="aligncenter" width="700"]Farmer Protest News सीएम खट्टर के निजी सचिव ने खोली कैप्टन की 'पोल', जारी किए 'सबूत'[/caption] फोन पर सीएम मनोहर लाल खट्टर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से ये बात करना चाहते थे कि पंजाब से हरियाणा होकर दिल्ली जाने वाले किसानों को वो रोकने और समझाने का प्रयास करें और अगर जरूरत है तो हरियाणा के सीएम पंजाब के सीएम के साथ जाकर केंद्र सरकार तक किसानों की बात पहुंचाने और इस मसले का समाधान निकालने का प्रयास कर सकते हैं। हरियाणा सरकार के सीएम हाउस के रिकॉर्ड के मुताबिक 23 और 24 तारीख को करीब एक दर्जन प्रयास करने के बावजूद पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरियाणा के सीएम से बात नहीं की और ना ही पंजाब सीएम के स्टाफ या उनके ऑफिस की तरफ से हरियाणा के सीएम ऑफिस को कोई कॉल बैक किया गया। जबकि दूसरी ओर नेशनल न्यूज चैनलों पर कैप्टन अमरिंदर सिंह यह कहते फिर रहे हैं कि वो मनोहर लाल खट्टर से फोन पर बात नहीं करेंगे क्योंकि उन्होंने पंजाब से हरियाणा में दाखिल हो रहे किसानों पर पुलिस की कार्रवाई करवाई। [caption id="attachment_453425" align="aligncenter" width="700"]Farmer Protest News सीएम खट्टर के निजी सचिव ने खोली कैप्टन की 'पोल', जारी किए 'सबूत'[/caption] सीएम खट्टर के निजी सचिव अभिमन्यु ने साफ किया है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह जो कुछ भी मीडिया के सामने आकर अब कह रहे हैं वो झूठ है और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के कई प्रयासों के बावजूद उन्होंने बात करना तक उचित नहीं समझा। कैप्टन अमरिंदर सिंह के झूठ का पर्दाफाश करने के लिए हरियाणा सीएम दफ्तर से पंजाब सीएम से संपर्क साधने के लिए जितने भी फोन कॉल किए गए उसे ट्विटर पर अभिमन्यु ने सार्वजनिक कर दिया है।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK