Tue, Dec 24, 2024
Whatsapp

हरियाणा कैबिनेट की बैठक खत्म, पंचायत टैक्स और रेवाड़ी में टोल प्लाजा लगाने का फैसला

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 23rd 2020 03:11 PM -- Updated: December 23rd 2020 03:31 PM
हरियाणा कैबिनेट की बैठक खत्म, पंचायत टैक्स और रेवाड़ी में टोल प्लाजा लगाने का फैसला

हरियाणा कैबिनेट की बैठक खत्म, पंचायत टैक्स और रेवाड़ी में टोल प्लाजा लगाने का फैसला

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में बुधवार को चंडीगढ़ में मंत्रिमंडल की बैठक। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में करनाल, पानीपत और शाहबाद चीनी मिलों में नये चीनी संयंत्र व सह-उत्पादन संयंत्र और एथनॉल प्लांट स्थापित करने के लिए 235 करोड़ रुपये के सावधि ऋण के लिए राज्य सरकार की गारण्टी का अनुमोदन दिया गया। [caption id="attachment_460255" align="aligncenter" width="700"]Cabinet Decision Haryana हरियाणा कैबिनेट की बैठक खत्म, पंचायत टैक्स और रेवाड़ी में टोल प्लाजा लगाने का फैसला[/caption] वहीं 29 गांवों को मिलाकर मानेसर नगर-निगम की स्थापना करने का फैसला लिया गया। इसका क्षेत्र 124.32 वर्ग कि.मी. होगा। यह भी पढ़ें- SYL की खुदाई हेतु किसान उठाए कस्सी, सरकार देगी साथ: ओपी धनखड़ Cabinet Decision Haryana इसके अलावा बिजली खपत पर पंचायतों के लिए पंचायत टैक्स (2 प्रतिशत) लगाने का निर्णय लिया गया है। इससे पंचायतों को 100-125 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। कृषि उपभोक्ताओं पर यह लागू नहीं होगा। यह भी पढ़ें- रिलायंस के पेट्रोल पंप पर किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना [caption id="attachment_460251" align="aligncenter" width="700"]Cabinet Decision Haryana हरियाणा कैबिनेट की बैठक खत्म, पंचायत टैक्स और रेवाड़ी में टोल प्लाजा लगाने का फैसला[/caption] साथ ही जिला रेवाड़ी में ज्वारा-गोदाना सड़क (हेली मण्डी-पालावास सड़क) पर 9.500 कि.मी. पर नये टोल प्वाइंट की स्थापना का अनुमोदन कैबिनेट में किया गया है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK