Mon, Dec 2, 2024
Whatsapp

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कम किया सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी कक्षा का पाठ्यक्रम

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- July 21st 2021 09:31 AM
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कम किया सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी कक्षा का पाठ्यक्रम

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कम किया सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी कक्षा का पाठ्यक्रम

चंडीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड,भिवानी द्वारा शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी कक्षा का पाठ्यक्रम 30 प्रतिशत कम करने का निर्णय लिया गया है। नया पाठ्यक्रम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है। बोर्ड अध्यक्ष प्रो.जगबीर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष भी उक्त दोनों कक्षाओं का पाठ्यक्रम 30 प्रतिशत तक कम किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसा इसलिए किया गया है कि कोरोना महामारी के कारण विद्यालय पूर्ण रूप से नहीं खुल पाए, जिसके कारण विद्यार्थियों की शिक्षा बाधित हुई है। Board Exam from 20 Aprilयह भी पढ़ें- संयुक्त मोर्चा से सस्पेंड होने पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कही बड़ी बात यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में लगाई गई धारा-144, धरने प्रदर्शनों पर रहेगी रोक Board Exam from 20 Aprilज्ञात रहे कि पिछले वर्ष सीबीएसई बोर्ड की भांति हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा भी कोविड-19 महामारी के चलते सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी कक्षाओं का पाठ्यक्रम 30 प्रतिशत कम किया गया था। Haryana Board | Eighth Class Exam | Haryana Education Newsबोर्ड अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि सभी विद्यालय मुखिया व विद्यार्थी अपलोड किए गए पाठ्यक्रम को डाउनलोड करके कम किए गए पाठ्यक्रम अनुसार ही परीक्षाओं की तैयारी करना सुनिश्चित करें।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK