Thu, Dec 26, 2024
Whatsapp

किसान आंदोलन पर बोले धनखड़- सरकार से बातचीत करें किसान, रास्ता ना रोकें

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 01st 2020 08:58 AM
किसान आंदोलन पर बोले धनखड़- सरकार से बातचीत करें किसान, रास्ता ना रोकें

किसान आंदोलन पर बोले धनखड़- सरकार से बातचीत करें किसान, रास्ता ना रोकें

झज्जर। किसान आंदोलन के ताजा हालातों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि किसानों को केंद्र सरकार ने बातचीत का निमंत्रण दिया है। इसलिए उन्हें सरकार से बातचीत करनी चाहिए। ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि बातचीत से हर मसले का समाधान हो सकता है। किसानों का जो भी मुद्दा है, कृषि कानूनों को लेकर जो अंदेशा है उसे बातचीत से सुलझाएं। [caption id="attachment_453799" align="aligncenter" width="700"]OP Dhankar on Farmers Protest किसान आंदोलन पर बोले धनखड़- सरकार से बातचीत करें किसान, रास्ता ना रोकें[/caption] धनखड़ ने कहा कि पहले भी तीन बार किसानों से बातचीत हुई है जिसमें वो खुद मौजूद थे। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ बात करके उनकी तकलीफें दूर करेंगे। यह भी पढ़ें- पेट्रोल पंप मालिक की दरियादिली, किसानों के ट्रैक्टर में फ्री में डाल रहा तेल [caption id="attachment_453801" align="aligncenter" width="700"]OP Dhankar on Farmers Protest किसान आंदोलन पर बोले धनखड़- सरकार से बातचीत करें किसान, रास्ता ना रोकें[/caption] यह भी पढ़ें- गृहमंत्री अनिल विज का किसानों ने किया विरोध, दिखाए काले झंडे धनखड़ ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि आंदोलन करना किसानों का हक है लेकिन किसान रास्ते ना रोके। उन्होंने कहा कि हर मुद्दे पर उनसे बातचीत करेंगे लेकिन किसान रास्ता ना रोकें जिससे कि अन्य लोगों को असुविधा ना हो। [caption id="attachment_453802" align="aligncenter" width="696"]OP Dhankar on Farmers Protest किसान आंदोलन पर बोले धनखड़- सरकार से बातचीत करें किसान, रास्ता ना रोकें[/caption] आंदोलन कर रहे किसानों को मेडिकल सुविधा देने पर ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि यह उस क्षेत्र का और सरकार का फर्ज बनता है कि यदि कोई बीमार है तो उनको मेडिकल सुविधाएं दी जाएंगी।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK