प्रदेश का किसान कांग्रेसी नेताओं के झांसे में आने वाला: ओपी धनखड़
हिसार। हिसार में कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि सरकार द्वारा पारदर्शी ढंग से खरीद के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। खरीद में कालाबाजारी बिल्कुल नहीं होने दी जाएगी। धनखड़ ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के खातों में सीधे रुपए दे रही है, जो कि विपक्ष को हजम नहीं हो रही है। तीनों विधेयक देश व प्रदेश के किसान को खुशहाल व उन्नत करने का काम करेंगे। यह भी पढ़ें: ट्रंप कोरोना पॉजिटिव हुए तो चीनी मीडिया ने कही ये बात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मंडी भी चलेंगी और एमएसपी पर खरीद भी होती रहेगी, केवल कांग्रेस की झूठ की राजनीति बंद होगी। प्रदेश का किसान कांग्रेसी नेताओं के झांसे में आने वाला नहीं है। यह भी पढ़ें: अटल टनल देश को समर्पित, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन ओपी धनखड़ ने आगे कहा कि सरकार किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी। कपास, बाजरा व मूंग की खरीद शुरु हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों के नाम पर झूठ बोला है और किसानों को बरगलाने का काम किया। किसानों को उनकी फसल अपनी मर्जी से देश में कहीं भी बेचने के लिए द्वार खोले गए हैं।