Sun, Dec 29, 2024
Whatsapp

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- August 24th 2020 03:14 PM
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

पंचकूला। (उमंग श्योराण) हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्पीकर के पोलिटिकल सेक्रेटरी व उनके भांजे अमित गुप्ता भी कल कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसके अलावा कल विधानसभा के 6 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव निकले थे। अभी तक 361 कर्मचारियों ने कोरोना टेस्ट कराया है।  वहीं पंचकूला में कल देर रात से अबतक 20 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ सामने आए हैं। पंचकूला सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की है। सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि ज्यादातर कोरोना संक्रमित मरीज वो सामने आ रहे हैं जो कोरोनाग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। Haryana Assembly Speaker Gian Chand Gupta tests positive for Covid-19 उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। साथ ही सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है। ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें। बता दें कि पंचकूला में कोरोना संक्रमण से अबतक कुल 10 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK