Sun, Jan 12, 2025
Whatsapp

गुरुग्राम में बड़ा हादसा, 4 मंजिला इमारत गिरने से 7 लोग दबे, रेस्क्यू जारी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 24th 2019 08:46 AM -- Updated: January 24th 2019 03:48 PM
गुरुग्राम में बड़ा हादसा, 4 मंजिला इमारत गिरने से 7 लोग दबे, रेस्क्यू जारी

गुरुग्राम में बड़ा हादसा, 4 मंजिला इमारत गिरने से 7 लोग दबे, रेस्क्यू जारी

गुरुग्राम (नीरज वशिष्ठ) गुरुग्राम के उल्लावास गांव में 4 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई। हादसा सुबह के समय करीब पांच बजे हुआ। घटना के समय इमारत में करीब 7 लोग रह रहे थे। जो सभी मलबे में दब गए। रेस्क्यू टीमें लोगों को मलबे से निकालने में सुबह से ही जुटी हुई हैं। लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। [caption id="attachment_244938" align="aligncenter" width="448"]JCB Machine गुरुग्राम में गिरी 4 मंजिला निर्माणाधीन इमारत[/caption] यहां देखे वीडियो उल्लावास गांव में 4 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरी हादसे को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। इसके अलावा दमकल विभाग की टीमें भी रेस्क्यू में जटी हुई हैं। [caption id="attachment_244936" align="aligncenter" width="448"]Building Gurugram गुरुग्राम में गिरी 4 मंजिला निर्माणाधीन इमारत[/caption]

इस इमारत की चपेट में आसपास की इमारतें भी आ गई हैं। जिस चलते लोग घरों से बाहर निकल गए। [caption id="attachment_244939" align="aligncenter" width="448"]Building गुरुग्राम में गिरी 4 मंजिला निर्माणाधीन इमारत[/caption] यह भी पढ़ेंसरपंच के घर जोरदार धमाका, पति की दीवार के नीचे दबने से मौत

जिस समय हादसा हुआ, उस समय सब सो रहे थे। ऐसे में उन्हें हादसे की भनक भी नहीं लगी होगी।


[caption id="attachment_244935" align="aligncenter" width="448"]Gurugram गुरुग्राम में गिरी 4 मंजिला निर्माणाधीन इमारत[/caption]

घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गए हैं। अभी राहत और बचाव कार्य जारी है। [caption id="attachment_244952" align="aligncenter" width="448"]Gurugram हादसे की जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी[/caption] दरअसल यह 3 मंजिला इमारत पहले से बनी हुई थी और इसमें किराए पर कुछ लोग भी रहते थे। कल देर रात तक इसकी चौथी मंजिल का लेंटर डाला गया था जो कि ठंड ज्यादा होने की वजह से पूरी पकड़ नहीं बना पाया था और यह इमारत भरभरा कर गिर गई जिसके चलते यह हादसा हुआ है।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK