गुरुग्राम के तीन खतरनाक डकैत गिरफ्तार, कई मामलों के खुलासों का अनुमान
गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग्स में या फिर किसी सोसाइटी में हथियार के बल पर डकैती डालने वाले गिरोह का गुरुग्राम पुलिस ने पर्दाफाश किया है। डकैतों ने एक कंपनी में तैनात 5 सुरक्षा गार्ड को हथियार के बल पर बंधक बनाया और उसके बाद तकरीबन 20 लाख का सामान ले वहां से फरार हो गए हो गए थे। घटना की शिकायत कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा।
[caption id="attachment_271163" align="aligncenter" width="700"] इस मामले में डीसीपी क्राइम की माने तो सभी डकैती के आरोपी गुरुग्राम के रहने वाले हैं[/caption]
यह भी पढ़ें : सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत (Video)
इस मामले में डीसीपी क्राइम की माने तो सभी डकैती के आरोपी गुरुग्राम के रहने वाले हैं और पहले भी इसी तरह की वारदातो में जेल की हवा खा चुके हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार बदमाशों ने आधा दर्जन वारदातों को कुबूल किया है। सभी आरोपियों को जिला अदालत में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
यह भी पढ़ें : उधार ना चुकाना पड़ सकता है भारी, 500 की उधारी न चुकाने पर हत्या