गुरनाम चढूनी बोले- देवेंद्र बबली की कोठी का घेराव करने वाले बागी हैं
जींद। हरियाणा के जींद में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने टोहाना में जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली और किसानों के बीच टकराव पर कुछ लोगों पर जमकर भड़ास निकाली| उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा किसानों को गाली देने के मामले पर जो पंचायत प्रशासन के साथ हुई थी उसमे सब संतोष नजर आये थे लेकिन कुछ लोग बाद में बागी हो गए|
उन्होंने कहा कि हिसार से कुछ लोग आकर हीरो बनना चाहते थे और उन्होंने पंचायत के फैसले को मानने से इंकार कर दिया और स्टेज पर चढ़कर बागी बन गए| उन्होंने कहा कि हम विधायक द्वारा किसानों को गाली देने पर फांसी नहीं तोड़ सकते और जो फैसला हुआ था अच्छा हुआ था लेकिन कुछ लोग नहीं मान रहे जिनकी पुलिस ने बाद में गिरफ्तारी भी की है|
गुरनाम सिंह चढूनी ने बागी हुए लोगों पर किसान आंदोलन तोड़ने का आरोप लगाया है| उन्होंने कहा की टोहाना में हिसार से कुछ लोग आकर हीरो बनना चाहते थे इसलिए वो बागी हुए है| हम हरियाणा सरकार को अल्टीमेटम दे रहे हैं की सरकार के पास 6 जून तक का समय है| उसके बाद पूरे हरियाणा के थानों का घेराव होगा और जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली की उसकी विधानसभा में सैंकड़ो गाड़ियों के काफिले में शव यात्रा निकाली जायेगी|
यह भी पढ़ें- हरियाणा में सूरजमुखी की फसल की खरीद शुरू
यह भी पढ़ें- अब घर बैठे ठीक करवा सकेंगे बिजली रीडिंग संबंधी त्रुटियां
चढूनी ने कहा कि किसानों की मांगे हैं विधायक देवेंद्र बबली पर मुकदमा दर्ज हो और विधायक द्वारा किसानों से गाली देने वाले प्रकरण के लिए माफी मांगे नहीं तो मोर्चा खोला जायेगा| गौरतलब है कि टोहाना से जेजेपी विधायक के घर का घेराव करने गए 25 किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया था उन्ही को गुरनाम सिंह चढूनी बागी बोलकर आंदोलन तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं। चढूनी कहना है कि प्रसाशन से सकारात्मक बात हो गई थी जिसमे स्थानीय कमिटी ने हामी भरी थी फिर भी कुछ लोग बागी हुए|