आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर फेंका ग्रेनेड, 15 लोग घायल
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर से सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिश की है। सोमवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए मौलाना आजाद रोड पर ग्रेनेड फेंका लेकिन गनीमत रही की ग्रेनेड सुरक्षाबलों से कुछ दूरी पर गिरा। जिस कारण सुरक्षाकर्मी तो बच्च गए मगर इस घटना में 15 लोग जख्मी हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
[caption id="attachment_356146" align="aligncenter" width="700"] आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर फेंका ग्रेनेड, 15 लोग घायल[/caption]
इस हमले के बाद से सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बता दें कि इससे पहले भी आतंकी सुरक्षाबलों पर हमले कर चुके हैं। अक्तूबर माह में आतंकियों ने CRPF की एक पेट्रोल पार्टी पर हमला किया था। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था।
यह भी पढ़ें : बेटी ने की लवमैरिज तो पिता ने अपनी पत्नी व बेटे संग उठाया ये खौफनाक कदम