कृषि कानून वापस ले सरकार, देश के किसानों से मांगे माफी: अभय चौटाला
तोशाम। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंग्रेज तो नहीं हैं लेकिन दमनकारी नीतियां लागू कर अंग्रेज बनना चाहते हैं। केंद्र की सरकार द्वारा किसान विरोधी जो तीन कृषि कानून लागू किए गए उन्हें सरकार 26 जनवरी तक वापस ले और देश के किसानों से माफी मांगे। उक्त शब्द इनेलो के प्रधान महासचिव व विधायक अभय सिंह चौटाला ने तोशाम में केंद्र द्वारा द्वारा बनाए गए तीन कृषि अध्यादेशों के खिलाफ ट्रैक्टर यात्रा को शुरू करने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। बुधवार को तोशाम से अभय सिंह चौटाला ने स्वयं ट्रैक्टर चलाकर कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर यात्रा की शुरूआत की।
[caption id="attachment_467841" align="aligncenter" width="700"]
कृषि कानून वापस ले सरकार, देश के किसानों से मांगे माफी: अभय चौटाला[/caption]
इनेलो नेता ने कहा कि अंग्रेजों के शासन में भी उन्होंने इसी तरह के काले कानून लागू करने की कोशिश की थी। उस समय ना तो सोशल मीडिया, ना टेलिफोन और टेलिविजन थे। रेडियो और एकाध अखबार होते थे और वे भी गांवों में नहीं जाते थे। उस समय शहीद ए आजम भगत सिंह के चाचा सरदार अजीत सिंह ने उन कानूनों का विरोध करना शुरू किया था और आंदोलन आठ माह तक चला था। वे कानून अंग्रेजों को भी वापस लेने पड़े थे और अंग्रेजों को भी किसानों से माफी मांगनी पड़ी थी।
यह भी पढ़ें- टैक्स चोरी रोकने के लिए डिप्टी सीएम ने स्पेशल टीम बनाने के दिए निर्देश