टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो पढ़ लें ये खबर, होगा फायदा!
नई दिल्ली। त्योहारों के इस सीजन में तमाम कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए तरह-तरह के ऑफर लाती हैं। इस बार टीवी पर मिलने वाला ऑफर आपके काफी पैसे बचाने वाला है, क्योंकि सरकार ने ओपन सेल एलईडी टीवी पैनल पर लगने वाले आयात शुल्क को शून्य कर दिया है। इससे पहले इस पर पांच फीसदी आयात शुल्क लगता था।
[caption id="attachment_341151" align="aligncenter" width="700"] टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो पढ़ लें ये खबर, होगा फायदा![/caption]
इस फैसले से आने वाले समय में एलईडी टीवी सस्ते होने की उम्मीद है। बता दें कि ओपन सेल एलईडी टीवी पैनल टीवी उत्पादन में सबसे अहम पार्ट होता है। टीवी प्रोडक्शन कॉस्ट में इसका 65-70 फीसदी हिस्सा होता है। ऐसे में ग्राहकों को एलईडी टीवी के लिए ज्यादा कीमत नहीं चुकानी होगी।
यह भी पढ़ें : ‘सिगरेट’ के शौकीनों को सरकार का झटका, रेलवे कर्मचारियों को तोहफा
---PTC News---