Sun, Nov 24, 2024
Whatsapp

हरियाणा सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर लिया ये फैसला

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 10th 2020 04:19 PM -- Updated: December 10th 2020 04:25 PM
हरियाणा सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर लिया ये फैसला

हरियाणा सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर लिया ये फैसला

चंडीगढ़। हरियाणा में सरकार ने एक बार फिर स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है। 14 दिसंबर से बोर्ड की कक्षाओं यानि 10वीं और 12वीं के लिए स्कूलों को खोला जाएगा। सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक यानि 3 घंटों के लिए क्लास लगेगी। [caption id="attachment_456739" align="aligncenter" width="700"]Govt School हरियाणा सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर लिया ये फैसला[/caption] इसके अलावा 9वीं और 11वीं क्लास के लिए 21 दिसंबर से दोबारा स्कूलों को खोला जाएगा। स्कूल आने से पहले छात्र को पहले अपने स्वास्थ्य की जांच करानी होगी। सरकारी चिकित्सा केंद्रों पर स्वास्थ्य की जांच कराए जाने पर डॉक्टर की तरफ से छात्र को एक पत्र दिया जाएगा जिसमें ये स्पष्ट होगा कि छात्र को कोरोना लक्षण नहीं है और छात्र का स्वास्थ्य पूरी तरह से सामान्य है। [caption id="attachment_456734" align="aligncenter" width="573"]Haryana Govt School हरियाणा सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर लिया ये फैसला[/caption] इस तरह का पत्र साथ लाने पर ही छात्र को स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा। स्कूल में इस दौरान कोविड नियमों का पहले की तरह ही पालन किया जाएगा। किसी भी छात्र के तापमान में बढ़ोतरी पाए जाने या स्वास्थ्य ठीक न होने पर स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह भी पढ़ें- अभय चौटाला बोले- किसान संगठन बोलेंगे तो सबसे पहले दूंगा इस्तीफा

यह भी पढ़ें- पहले स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाईन वर्कर्ज को लगेगी वैक्सीन फिर आएगा आम लोगों का नंबर
यह भी पढ़ें- BJP अध्यक्ष के काफिले की गाड़ी पर हमला, नड्डा बोले- ज्यादा दिन नहीं चलेगी अराजकता [caption id="attachment_456735" align="aligncenter" width="551"]Haryana Govt School हरियाणा सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर लिया ये फैसला[/caption] छात्रों के निशुल्क स्वास्थ्य जांच के निर्देश सभी पीएचसी और सीएचसी को दिए जाएंगे और स्कूल प्रांगण में इस तरह की स्वास्थ्य जांच नहीं की जाएगी। निशुल्क स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था जिला उपायुक्त द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के जरिए सुनिश्चित की जाएगी।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK