Sun, Nov 17, 2024
Whatsapp

बजट में LIC का आईपीओ लाने का ऐलान, बीमा क्षेत्र में FDI की लिमिट बढ़ाई

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 01st 2021 02:57 PM -- Updated: February 01st 2021 02:58 PM
बजट में LIC का आईपीओ लाने का ऐलान, बीमा क्षेत्र में FDI की लिमिट बढ़ाई

बजट में LIC का आईपीओ लाने का ऐलान, बीमा क्षेत्र में FDI की लिमिट बढ़ाई

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने LIC का आईपीओ लाने का ऐलान किया है। बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार 2021-22 में एलआईसी का आईपीओ को लेकर आएगी। इसके लिए इसी सत्र में जरूरी संशोधन किए जाएंगे। [caption id="attachment_471142" align="aligncenter" width="700"]Govt will bring IPO of LIC बजट में LIC का आईपीओ लाने का ऐलान, बीमा क्षेत्र में FDI की लिमिट बढ़ाई[/caption] इसके साथ ही सरकार ने बीमा क्षेत्र में FDI को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है। बीमा क्षेत्र में FDI को 49 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी करने का ऐलान किया। वित्त मंत्री ने एफडीआई के लिए मालिकाना और मैनेजमेंट कंट्रोल से जुड़ी शर्तें का भी खुलासा किया है। यह भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा ने 3 फरवरी को बुलाई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, किसान आंदोलन पर होगी चर्चा यह भी पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे सुखबीर बादल, राकेश टिकैत को किया सम्मानित [caption id="attachment_471143" align="aligncenter" width="750"]Govt will bring IPO of LIC बजट में LIC का आईपीओ लाने का ऐलान, बीमा क्षेत्र में FDI की लिमिट बढ़ाई[/caption] बता दें कि सरकार ने काफी पहले ही एलआईसी का आईपीओ लाने का फैसला कर लिया था लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसमें देरी हुई लेकिन आज वित्त मंत्री ने इसका ऐलान कर दिया है। सरकार एलआईसी में 25 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहती है! [caption id="attachment_471144" align="aligncenter" width="700"]Govt will bring IPO of LIC बजट में LIC का आईपीओ लाने का ऐलान, बीमा क्षेत्र में FDI की लिमिट बढ़ाई[/caption] खास बात यह है कि इस बार संसद में बजट पारंपरिक बहीखाते की जगह टैब से पेश किया गया। केंद्रीय बजट को पेपरलेस रूप में वितरित किया गया। इसे लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने “यूनियन बजट मोबाइल ऐप” लॉन्च किया है। मोबाइल ऐप में केंद्रीय बजट से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध है। ऐप में डाउनलोडिंग, प्रिंटिंग, सर्च, जूम इन और आउट, बाईडायरेक्शनल स्क्रॉलिंग, कंटेंट और एक्सटर्नल लिंक की तालिका आदि के साथ उपयोगकर्ताओं के अनुकूल इंटरफेस उपलब्ध है। ऐप अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। साथ ही यह एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म में उपलब्ध है। ऐप को केंद्रीय बजट के वेब पोर्टल www.indiabudget.gov.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK