प्रदेश में 18 मंडियों में गेहूं खरीद पर सरकार ने लगाई रोक, यह है वजह
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 18 मण्डियों में गेहूं खरीद पर 24 घण्टे के लिए रोक लगा दी है। यह फैसला मंडी में ज्यादा आवक होने के कारण सरकार ने लिया है। इन मंडियों में यमुनानगर में रादौर, कुरूक्षेत्र में थानेसर, पिहोवा, ईस्माईलाबाद, लाडवा और बबैन, करनाल में निसिंग, तरावडी, असन्ध, इन्द्री व नीलोखेडी, अम्बाला में अम्बाला शहर व साहा, कैथल में कैथल, कलायत व चौका, सोनीपत में गोहाना, पानीपत में समालखा शामिल है। [caption id="attachment_488670" align="aligncenter" width="700"] प्रदेश में 18 मंडियों में गेहूं खरीद पर सरकार ने लगाई रोक, यह है वजह[/caption] इन मण्डियों के पास अतिरिक्त खरीद केन्द्र खोलने के लिए जिला उपायुक्तों को अधिकृत किया गया है। किसान अपनी फसल मण्डी में केवल एस.एम.एस के बुलावे के बाद ही लाएं।