भीषण गर्मी के कारण बिहार के सरकारी स्कूलों में 22 जून तक छुट्टियां
पटना। बिहार में भीषण गर्मी के कहर और लू के चलते सरकारी स्कूलों में 22 जून तक छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। हालांकि इस दौरान शिक्षकों और अन्य स्कूल स्टाफ को छुट्टी नहीं होगी। शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूलों को 30 जून तक प्रात कालीन सत्र में संचालित करने का निर्णय लिया गया था लेकिन अब बढ़ती गर्मी और लू को देखते हुए सरकारी स्कूलों में 22 जून तक छुट्टियां घोषित कर दी गई है।
[caption id="attachment_307742" align="aligncenter" width="582"] भीषण गर्मी के कारण बिहार के सरकारी स्कूलों में 22 जून तक छुट्टियां[/caption]
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में लू से कई लोगों की मौत हो चुकी है। लू से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। कई लोगों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। ऐसे में बच्चे इसकी चपेट में ना आए, शिक्षा विभाग ने एहतियाती कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें : शांति के रास्ते पर नक्सली, झारखंड में 6 ने किया सरेंडर