पीएम मोदी के दौरे का असर, जेल में बंद 250 भारतीयों को रिहा करेगा बहरीन
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहरीन के पहले आधिकारिक दौरे का सकारात्मक असर देखने को मिला है। बहरीन सरकार ने मानवीय आधार पर जेलों में बंद 250 भारतीयों को माफी देते हुए उन्हें रिहा करने का फैसला लिया है। इसकी पुष्टि प्रधानमंत्री कार्यालय ने की है। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से किए गए ट्वीट के मुताबिक, 'दया और मानवीयता दिखाते हुए बहरीन सरकार ने 250 भारतीयों को माफ कर दिया है, जो बहरीन में सजा भुगत रहे थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने बहरीन सरकार का आभार जताया है।'
पीएमओ के एक अन्य ट्वीट के मुताबिक प्रधानमंत्री ने विशेषकर बहरीन के शाह और पूरे शाही परिवार का इस दयापूर्ण फैसले के लिए आभार जताया है। यह भी पढ़ें : यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे गए पीएम मोदीIn a kind and humanitarian gesture, the Government of Bahrain has pardoned 250 Indians serving sentences in Bahrain. PM @narendramodi thanks the Bahrain Government for the Royal Pardon. — PMO India (@PMOIndia) August 25, 2019