Sun, Nov 24, 2024
Whatsapp

किसी भी समय वैक्सीन को हरी झंडी दे सकती है सरकार, डॉक्टर तैयार

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 26th 2020 03:10 PM
किसी भी समय वैक्सीन को हरी झंडी दे सकती है सरकार, डॉक्टर तैयार

किसी भी समय वैक्सीन को हरी झंडी दे सकती है सरकार, डॉक्टर तैयार

नूह। कोरोना वैक्सीन किसी भी समय आ सकती है। केंद्र सरकार इस वर्ष के अंत में या नव वर्ष 2021 के शुरुआत में कोरोना वैक्सीन के टीके लगाने को हरी झंडी दे सकती है। इसके लिए सेंटर, स्टेट तथा जिला स्तर पर डॉक्टर्स की टीमों को प्रशिक्षण दे दिया गया है। बता दें कि दुनियाभर में 50 से ज्यादा वैक्सीन पर शोध चल रहा है या पूरा हो चुका है। भारत सरकार ने 8 शोधकर्ताओं को चुना है। जिनका शोध आखरी स्टेज में है। [caption id="attachment_461095" align="aligncenter" width="700"]Corona Vaccine Update किसी भी समय वैक्सीन को हरी झंडी दे सकती है सरकार, डॉक्टर तैयार[/caption] डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर बसंत दुबे ने कहा कि शुरुआती चरण में हेल्थ वर्कर को वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। जिसका डाटा विभाग ने तैयार कर लिया है। दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर यानि पुलिसकर्मी, आर्मी मैन, सफाई कर्मचारी इत्यादि को वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। तीसरे चरण में 50 वर्ष आयु से ऊपर के लोगों या फिर डायबिटीज, ब्लड प्रेशर तथा कैंसर मरीजों को टीका लगाया जाएगा। यह भी पढ़ें- बिजली दरों में बढ़ोत्तरी पर सुरजेवाला ने खट्टर सरकार को घेरा [caption id="attachment_461097" align="aligncenter" width="700"]Corona Vaccine Update किसी भी समय वैक्सीन को हरी झंडी दे सकती है सरकार, डॉक्टर तैयार[/caption] पहले गुड गवर्नेंस डे के अवसर पर 25 दिसंबर को कोरोना वैक्सीन को हरी झंडी देने की सरकार की तरफ से पूरी उम्मीद थी, लेकिन अब यह वैक्सीन नववर्ष से पहले पहले कभी भी आ सकती है। जहां तक कोरोना के नए रूप की बात है, उसके लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। जो लोग खासकर ब्रिटेन इत्यादि से आ रहे हैं प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमें उन पर नजर बनाए हुए हैं और उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। यह भी पढ़ें- अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी [caption id="attachment_461093" align="aligncenter" width="700"]Corona Vaccine Update किसी भी समय वैक्सीन को हरी झंडी दे सकती है सरकार, डॉक्टर तैयार[/caption] डॉ. दुबे ने कहा कि भले ही कोरोना वैक्सीन का टीका आ जाए, लेकिन फिर भी कोरोना से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतनी जरूरी है। मास्क का इस्तेमाल करना, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना, भीड़ में ना जाना, हाथों को बार-बार धोना। यह लोगों को नियमित करना होगा। डिप्टी सिविल सर्जन ने कहा कि लोग घबराएं नहीं बल्कि सावधानी बरतें। अब कोरोना को लेकर कई प्रकार की वैक्सीन आने वाली है। लिहाजा अगर लोग इस बीमारी को लेकर जागरूक रहेंगे, तो यह बीमारी कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK