कृषि मंत्री बोले- अवैध तरीके से फसल बेचने वालों पर सरकार की पूरी नजर
रेवाड़ी। हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल और कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने शनिवार को कोसली स्थित अनाज मंडी में चल रही बाजरा खरीद का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
बाजरा खरीद का जायजा लेने उपरांत कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि प्रदेश के किसानों की बाजरा उपज का दाना-दाना सरकार खरीदेगी और किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी करवाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है। किसानों और आढ़तियों के हितों पर किसी प्रकार की आंच नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल को पूरी पारदर्शिता के साथ सरकार खरीदेगी। हरियाणा की मनोहर सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ है।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेशभर की मंडियों में हरियाणा के किसान की बाजरा सहित अन्य खरीफ फसलों की उपज बिक्री के लिए सभी सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं, ताकि फसल बिक्री के दौरान किसानों की असुविधा ना होने पाए। उन्होंने दोहराया कि हरियाणा के किसान का बाजरे का एक-एक दाना खरीदा जाएगा ,जबकि बाहर से आने वाले बाजरे की खरीद नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से चालू किए गए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर किसानों द्वारा किए गए पंजीकरण, पटवारियों द्वारा की गई ई-गिरदावरी तथा हरसेक से हुई स्टेलाईट गिरादवरी की रिपोर्ट के तहत पंजीकरण की वेरिफिकेशन कराई गई है।
यह भी पढ़ें: ट्रंप कोरोना पॉजिटिव हुए तो चीनी मीडिया ने कही ये बात