आशा कार्यकर्ताओं को सरकार का तोहफा, चार महीने के लिए मिलेगी प्रोत्साहन राशि
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कारोना काल में बेहतर कार्य करने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को मार्च से जून माह तक के एक-एक हज़ार रुपये मिलेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए राज्य सरकार के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि राज्य के आशा कार्यकर्ताओं को चार महीने के लिए कुल 4000 रुपए मिलेंगे। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को यह अतिरिक्त प्रोत्साहन प्रदान करने पर 3.2 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।
गौर हो कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों का पता लगाने में आशा वर्कर अहम भूमिका निभा रही हैं। आशा वर्कर घर घर जाकर लोगों की सेहत का ब्योरा भी जुटा रही है। ऐसे में सरकार ने उन्हें प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया है।
---PTC NEWS---