पात्रा से ‘एक ट्रिलियन में कितने शून्य' होते हैं, पूछने वाले कांग्रेस नेता लड़ेंगे चुनाव
नई दिल्ली। टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा से ‘एक ट्रिलियन में कितने शून्य' होते हैं, सवाल पूछने वाले गौरव वल्लभ को कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव मैदान में उतारा है। पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री रघुबर दास के खिलाफ उम्मीदवार बनाया है।
मुख्यमंत्री के खिलाफ उम्मीदवार बनाए जाने उन्होंने कहा, ''मैं इस चुनौती को स्वीकार करता हूं। इस क्षेत्र और झारखंड के लोगों के साथ पिछले पांच वर्षों में सिर्फ धोखा हुआ है। जनता रघुबर दास और भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है।"[caption id="attachment_360678" align="aligncenter" width="700"] पात्रा से ‘एक ट्रिलियन में कितने शून्य' होते हैं, पूछने वाले कांग्रेस नेता लड़ेंगे चुनाव[/caption] बता दें कि पार्टी की ओर से शनिवार रात दो उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी। इस सूची में वल्लभ का नाम भी शामिल था। प्रोफेसर गौरव तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा से ‘एक ट्रिलियन में कितने शून्य' होते हैं, सवाल पूछा था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। यह भी पढ़ें : विज ने थाने में मारा छापा, एसएचओ समेत कई कर्मी मिले नदारद, सस्पेंड ---PTC NEWS---