Thu, Dec 26, 2024
Whatsapp

गूगल मैप पर कोविड-19 इंफो फीचर, दिखेंगे संक्रमित क्षेत्र

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 27th 2020 11:33 AM
गूगल मैप पर कोविड-19 इंफो फीचर, दिखेंगे संक्रमित क्षेत्र

गूगल मैप पर कोविड-19 इंफो फीचर, दिखेंगे संक्रमित क्षेत्र

 नई दिल्ली। गूगल मैप पर अब आपको कोविड- 19 इंफो फीचर भी देखने को मिलेगा। इसके जरिए आप यह जान सकते हैं कि किस क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या कितनी है। यह फीचर जल्द ही एंड्रॉइड और आईओएस सिस्टम पर दुनिया भर में उपलब्ध होगा। Google Map New Feature Corona infection Information on Google Map (1) गूगल ने अपने ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि उपयोगकर्ता गूगल मैप की स्क्रीन के ऊपरी दाएं हाथ के कोने पर लेयर के बटन पर टैप करें और उसके बाद गूगल मानचित्र में डेटा देख सकते हैं और "कोविड -19 जानकारी" पर क्लिक कर सकते हैं। educare यह भी पढ़ें: बरोदा में घेराव की घटना को जेपी दलाल ने बताया विपक्षी दलों की चाल यह भी पढ़ें: किसानों ने निकाली केंद्र सरकार की शव यात्रा, पुतला फूंका Google Map New Feature Corona infection Information on Google Map (1) हालांकि भारत में इस तरह की ऐप पहले से ही मौजूद है। देश में आरोग्य सेतु ऐप को करोड़ों लोगों ने डाउनलोड किया है। इसके जरिए भी आसपास के क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की जानकारी मिल जाती है। ऐसे में इस नए फीचर के कम ही उपयोग की संभावना है। Google Map New Feature Corona infection Information on Google Map (1) बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 88,600 नए मामले सामने आए और 1,124 मौतें हुईं हैं। देश में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 59,92,533 है जिसमें 9,56,402 सक्रिय मामले, 49,41,628 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 94,503 मौतें शामिल हैं। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK