Sun, Jan 12, 2025
Whatsapp

बदमाशों ने गोलियों से भूना युवक, वारदात के बाद कार छोड़ स्कूटी में भागे

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 20th 2019 01:14 PM -- Updated: January 21st 2019 04:11 PM
बदमाशों ने गोलियों से भूना युवक, वारदात के बाद कार छोड़ स्कूटी में भागे

बदमाशों ने गोलियों से भूना युवक, वारदात के बाद कार छोड़ स्कूटी में भागे

करनाल। करनाल-तरावडी नेशनल हाइवे 44 पर गोली गैंग के बदमाशों ने दिन दहाड़े एक युवक पर गोलियों से हमला कर दिया। घटना पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक पिंटू दादुपुर गांव का निवासी है और डेरी का काम करता है। रोजाना की तरह पिंटू अपने गाांव से तरावडी की तरफ जा रहा था तभी पीछा करते हुए आ रहे बदमाशों ने उसपर गोलियों से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश अपनी क्रेटा कार मौके पर ही छोड़ गए। बदमाश वहां से गुजर रहे मां-बेटे की स्कूटी लेकर फरार हो गए। पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा मामला घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मामला पुरानी रंजिश का है। गाांव अंजनथली के पूर्व सरपंच बबली की भी हत्या इसी गैंग के लोगों ने की थी और मृतक पिंटू बबली के भाई का रिश्तेदार था। यह सारा मामला जोड़कर पुलिस अब आगे की कार्रवाई रही है। यह भी पढ़ें : टैंपो चालक की गोली मारकर हत्या, घटना को एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK