नई दिल्ली: 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान हो़ रहा है। वोटिंग से ठीक एक दिन पहले आम लोग एक दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए वोट डालने के लिए जागरूक कर रहे हैं। बुधवार को हिंदी के सबसे बड़े माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo पर दिन भर #PledgeToVote और #KooVotersCampaign हैशटैग ट्रेंड करते रहे। गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की पहल पर शुरू हुए इस जागरुकता अभियान में कई बड़े नेताओं और प्रभावशाली लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
मुहिम की शुरुआत करते हुए गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने Koo पर अपने आधिकारिक हैंडल से लिखा, “अब वोटिंग का दौर आ गया है। लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित करना हम सभी का दायित्व है। आपसे निवेदन है कि आप भी इस चुनाव में वोट डालने की शपथ लेकर लोगों को वोटिंग के लिए जागरूक करें। लोकतंत्र में सबकी भागीदारी ही,हम सबकी जिम्मेदारी है।”

इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए कई राजनेताओं और नामचीन हस्तियों ने भी इस हैशटैग के साथ लोगों से वोट डालने के लिए शपथ लेने की अपील की।
क्यों मुख्य निर्वाचन अधिकारी कर रहे हैं वोटर्स को जागरूक?
इस मुहिम को शुरू करने के पीछे मुख्य निर्वाचन अधिकारी, गोवा का उद्देश्य है कि 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नए मतदाताओं समेत सभी वोटर्स को मत के अधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा सके। Koo App पर चल रहे इस अभियान का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों की भागीदारी चुनाव में सुनिश्चित की जाए और पहली बार मतदान करने वाले युवा इस चुनाव में अपने अधिकार का प्रयोग करें।
चुनावों का देसी एक्शन Koo App पर
इंडियन माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo App पर चुनावों का जबरदस्त देसी एक्शन देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी चुनाव से जुड़े अपने सभी अपडेट्स अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले Koo App पर पहले डाल रही है। इसके साथ ही बसपा के महासचिव व सांसद सतीश चंद्र मिश्र, RLD, AIMIM, SBSP, पीस पार्टी, PSP(L) और साथ ही सपा एवं कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता Koo App पर बेहद सक्रिय हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय समेत, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान, शिरोमणी अकाली दल से सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर बादल भी Koo पर बेहद सक्रिय हैं और इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से चुनाव प्रचार में भी लगे हैं। अगर गोवा की बात करें तो गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत, दोनों उपमुख्यमंत्री, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई समेत कई दिग्गज नेता Koo App पर मौजूद हैं।
आपको बता दें कि देश के 5 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अब वोटिंग की शुरुआत हो रही है। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के लिए मतदान होंगे और 10 मार्च को उत्तर प्रदेश सहित इन सभी राज्यों के नतीजे आएंगे। चुनावों से पहले Koo App पर चल रही इस मुहिम से वोटर्स को जागरूक करने और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान में शामिल होने की अपील की जा रही है। आज से Koo App पर शुरू हुए इस अभियान में अभी और भी कई बड़े सेलेब्रिटीज और दिग्गज नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।