Sat, Dec 28, 2024
Whatsapp

कॉलेज से पेपर देकर बाहर निकली छात्रा की गोली मारकर हत्या

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- October 27th 2020 10:19 AM -- Updated: October 27th 2020 10:26 AM
कॉलेज से पेपर देकर बाहर निकली छात्रा की गोली मारकर हत्या

कॉलेज से पेपर देकर बाहर निकली छात्रा की गोली मारकर हत्या

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) बल्लभगढ़ में कॉलेज से पेपर देकर बाहर निकली छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी कार में फरार हो गए। [caption id="attachment_443805" align="aligncenter" width="700"]Girl shot dead कॉलेज से पेपर देकर बाहर निकली छात्रा की गोली मारकर हत्या[/caption] फिलहाल पुलिस अधिकारी जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कह रहे हैं और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। इस वारदात के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। [caption id="attachment_443804" align="aligncenter" width="700"]Girl shot dead कॉलेज से पेपर देकर बाहर निकली छात्रा की गोली मारकर हत्या[/caption] पुलिस अधिकारियों की माने तो यह लड़की बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी और बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज में एग्जाम देने आई थी। जब यह एग्जाम देने के बाद बाहर निकली तो कार में सवार एक युवक ने उसे गाड़ी में जबरदस्ती बैठाने की कोशिश की। लड़की ने इसमें बैठने से इनकार किया तो आरोपी उसे गोली मारकर फरार हो गए। [caption id="attachment_443806" align="aligncenter" width="700"]Girl shot dead कॉलेज से पेपर देकर बाहर निकली छात्रा की गोली मारकर हत्या[/caption] पुलिस ने आरोपी तौशीफ को गिरफ्तार कर लिया है। फरीदाबाद से पलवल एवं मेवात तक पांच घंटे चले ऑपरेशन के बाद पुलिस को यह कामयाबी मिली। आरोपी को नूंह से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK