Fri, Dec 27, 2024
Whatsapp

ICU में भर्ती युवती से गैंगरप, हरियाणा से सामने आई शर्मसार कर देने वाली घटना

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 28th 2021 05:03 PM
ICU में भर्ती युवती से गैंगरप, हरियाणा से सामने आई शर्मसार कर देने वाली घटना

ICU में भर्ती युवती से गैंगरप, हरियाणा से सामने आई शर्मसार कर देने वाली घटना

पानीपत। पानीपत असंध रोड पर स्थित गैलेक्सी हॉस्पिटल के दो कर्मचारियों द्वारा इलाज करवाने गई एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। युवती को इलाज के लिए 25 जनवरी को आईसीयू में भर्ती करवाया था। आरोप है कि इलाज के दौरान अस्पताल के दो कर्मचारियों ने उसके साथ गैंगरेप किया। [caption id="attachment_470155" align="aligncenter" width="700"]Gangrape Case Panipat ICU में भर्ती युवती से गैंगरप, हरियाणा से सामने आई शर्मसार कर देने वाली घटना[/caption] बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी को काबू कर लिया जबकि दूसरा आरोपी फिलहाल फरार चल रहा है। मॉडल टाउन थाने के एसएचओ सुनील ने बताया कि सफीदो के एक गांव के निवासी ने शिकायत दी थी कि 25 जनवरी को बेटी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल करवाया था। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल के दो कर्मचारियों ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है। यह भी पढ़ें: एक और किसान संगठन ने खत्म किया आंदोलन [caption id="attachment_470153" align="aligncenter" width="700"]Gangrape Case Panipat ICU में भर्ती युवती से गैंगरप, हरियाणा से सामने आई शर्मसार कर देने वाली घटना[/caption] एसएचओ ने बताया कि दोनों कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। युवती बीपी, शुगर लेवल कम होने के कारण आईसीयू में भर्ती हुई थी। आईसीयू में तैनात दो कर्मचारियों ने ही युवती के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस को अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसमें बीती रात दो कर्मचारी युवती के बेड को पहले पर्दे लगा रहे हैं और उसके बाद काफी समय युवती के पास बिताते हैं। यह भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- लाल किले की घटना निंदनीय, इससे मेरा सिर शर्म से झुक गया [caption id="attachment_470154" align="aligncenter" width="700"]Gangrape Case Panipat ICU में भर्ती युवती से गैंगरप, हरियाणा से सामने आई शर्मसार कर देने वाली घटना[/caption] युवती के परिजन जब सुबह उसके पास पहुंचे तो उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी। उसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। फिलहाल पुलिस एक आरोपी को हिरासत में ले चुकी है और दूसरे की तलाश जारी है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK