डोभाल को कश्मीर की जनता के बीच देख बौखलाए कांग्रेस नेता, दे डाला यह बयान
नई दिल्ली। एनएसए अजीत डोभाल दो दिन से जम्मू कश्मीर में है। अनुच्छेद 370 हटाने के बाद डोभाल वहां की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे हैं और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। बुधवार को डोभाल की स्थानीय लोगों से मुलाकात की तस्वीरें सामने आई। डोभाल लोगों से सरकार के फैसले पर बातचीत करते दिखे और साथ ही उनके साथ लंच भी किया।
कश्मीरियों के साथ डोभाल के खाना खाने का वीडियो शायद कांग्रेस को पसंद नहीं आया। तभी कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने डोभाल को लेकर विवादित बयान दे डाला! उन्होंने कश्मीरियों के साथ डोभाल के खाना खाने के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पैसे देकर आप किसी को भी साथ ले सकते हो। [caption id="attachment_326917" align="aligncenter" width="700"]#WATCH: Ghulam Nabi Azad, Congress on pictures of National Security Advisor (NSA) Ajit Doval interacting with locals in Shopian yesterday: Paise dekar aap kisiko bhi saath le sakte ho. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/iJgwezkeWb — ANI (@ANI) August 8, 2019
यह भी पढ़ें : आज देश को संबोधित कर सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदीगुलाम नबी आजाद के इस बयान की बीजेपी ने कड़ी आलोचना की है और उनसे माफी मांगने की मांग की है।