Sun, Mar 30, 2025
Whatsapp

मुंडका अग्निकांड बेहद भीषण, हरियाणा में भी सरकार को लेना चाहिए सबक: गीता भुक्कल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 15th 2022 06:05 PM
मुंडका अग्निकांड बेहद भीषण, हरियाणा में भी सरकार को लेना चाहिए सबक: गीता भुक्कल

मुंडका अग्निकांड बेहद भीषण, हरियाणा में भी सरकार को लेना चाहिए सबक: गीता भुक्कल

दिल्ली के मुंडका में हुए अग्निकांड की घटना पर हरियाणा की पूर्व मंत्री गीता भुक्कल ने अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घटना को बेहद दर्दनाक बताया है। इस घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया है। हम पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। साथ ही सरकार से मांग करते है कि पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द आर्थिक सहयोग मुहैया कराए। गीता भुक्कल ने कहा कि इस घटना से सबक लेने की आवश्यकता है। साथ सरकार संज्ञान ले कि बिना एनओसी की जितनी भी बड़ी बड़ी इंडस्ट्री फैक्ट्रियां चल रही हैं उन सभी की जांच हो क्या उनमें सब सुख सुविधाएं और सुरक्षा की व्यवस्था है या नहीं। Geeta Bhukkal 1 भुक्कल ने आरोप लगाते हुए कहा कि झज्जर जिले में भी कई जगह रिहायशी इलाकों में फैक्ट्रियां चल रही हैं, जो बिना नियम और शर्तों को पूरा किए ही चल रही हैं। लोग भय के माहौल में जी रहे हैं। सरकार व प्रशासन से मांग है रिहायशी इलाको में चल रही सभी फैक्ट्रियों की जांच हो। मुंडका हादसे से सबक लेते हुए सरकार व प्रशासन को तुरन्त प्रभाव से एक्शन लेना चाहिए। Geeta Bhukkal 2 गीता भुक्कल ने मांग करते हुए कहा कि जो फैक्ट्री मालिक अवैध तरीके से काम कर रहे हैं। लोगो की जान के साथ खेल रहे हैं। उनके साथ भाई भतीजावाद छोड़कर सरकार सख्त एक्शन ले। Geeta Bhukkal 1 बता दें कि शुक्रवार को मुंडका मेट्रो स्टेशन के समीप चार मंजिला व्यावसायिक इमारत में आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई थी। फैक्ट्री में किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। पुलिस ने इस मामले में फैक्ट्री मालिकों और भवन मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK