Tue, Mar 18, 2025
Whatsapp

गौतम गंभीर हुए कोरोना संक्रमित, कहा: मेरे संपर्क में आए लोग करवाएं अपनी जांच

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- January 25th 2022 11:25 AM -- Updated: January 25th 2022 12:21 PM
गौतम गंभीर हुए कोरोना संक्रमित, कहा: मेरे संपर्क में आए लोग करवाएं अपनी जांच

गौतम गंभीर हुए कोरोना संक्रमित, कहा: मेरे संपर्क में आए लोग करवाएं अपनी जांच

दिल्ली: बीजेपी सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कोरोना (Coronavirus)  संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। गंभीर ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। 40 वर्षीय गंभीर को कोरोना के हल्के लक्षण हैं। गौतम गंभीर हाल ही में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुई वनडे और टेस्ट श्रृंखला में कमेंट्री करते नजर आए थे। गौतम गंभीर ने ईद में कहा,  'हल्के लक्षण के बाद मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। जो भी लोग मेरे सम्पर्क में आए हैं, वह सभी अपना टेस्ट करवा लें और सुरक्षित रहें।' बता दें कि गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद हैं। [caption id="attachment_551718" align="alignnone" width="290"]  [/caption] गंभीर ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर लड़ते हुए जीत हासिल की थी। वह पूर्व दिल्ली से सांसद हैं। वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान भी रह चुके हैं।उनकी कप्तानी में केकेआर 2012 और 2014 में चैंपियन बनी थी। [caption id="attachment_553154" align="alignnone" width="300"]  [/caption] गंभीर को आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपरजॉयन्ट्स ने मेंटर बनाया हैं। गौतम गंभीर ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने भारत के लिए 54 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 मुकाबले खेले। वह 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। [caption id="attachment_349518" align="alignnone" width="750"]Happy Birthday Gautam Gambhir: Here are Top 5 performances of the unsung hero  [/caption]  


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK