गैंगस्टर कुलदीप उर्फ़ फज्जा का शार्प शूटर गिरफ्तार
गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) पुलिस की क्राइम यूनिट फरुखनगर ने दिल्ली पुलिस एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर कुलदीप उर्फ़ फज्जा के शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी से फज्जा की दिल्ली पुलिस की कस्टडी से फरार होने की साजिश का भी पता चला है।
[caption id="attachment_485089" align="aligncenter" width="700"]
गैंगस्टर कुलदीप उर्फ़ फज्जा का शार्प शूटर गिरफ्तार[/caption]
एसीपी क्राइम की माने तो गिरफ्तार शूटर रितिक उर्फ रिंकू ने खुलासा किया कि उसने और गैंगस्टर रवि जागसी के 4 से 5 हथियार बंद बदमाशों ने कुलदीप उर्फ फज्जा को फरार करने की साजिश रची थी और रितिक उर्फ़ रिंकू ने कुलदीप फज्जा को फरार करने में न केवल अहम भूमिका निभाई बल्कि दिल्ली पुलिस पर सबसे पहले उसने ही फायरिंग शुरू की थी।
[caption id="attachment_485091" align="aligncenter" width="700"]
गैंगस्टर कुलदीप उर्फ़ फज्जा का शार्प शूटर गिरफ्तार[/caption]
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह की माने तो पुलिस की क्राइम यूनिट फरुखनगर को बीती 22 मार्च को फरुखनगर से दो युवकों के अपहरण और हत्या मामले में गैंग्स्टर रवि जागसी और रितिक उर्फ़ रिंकू की तलाश थी जिसमें बीती क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि गैंग्स्टर रवि जागसी का शार्प शूटर रितिक उर्फ़ रिंकू फरुखनगर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे घूम रहा है। पुलिस ने फरुखनगर इलाके में ट्रैप लगा उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- चंबा में आग लगने से 4 लोगों की दम घुटने से मौत, 9 पशु भी जिंदा जले
यह भी पढ़ें- पैरालंपिक में स्वर्ण लेकर लौटी शर्मिला का रेवाड़ी पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
[caption id="attachment_485092" align="aligncenter" width="700"]
गैंगस्टर कुलदीप उर्फ़ फज्जा का शार्प शूटर गिरफ्तार[/caption]
आपको बता दें कि 22 मार्च की देर रात फरुखनगर से दो युवकों की अपहरण कर हत्या को महज इसलिए अंजाम दिया गया कि दोनों युवक रविन्द्र उर्फ़ बिंदर और अमित उर्फ़ ढिल्लू ने गैंगस्टर रवि जागसी और रितिक उर्फ रिंकू के पक्ष में गवाही देने से मना कर दिया। बहरहाल पुलिस रितिक उर्फ़ रिंकू की क्राइम कुंडली को खंगालने में जुटी है।