शिमला के कुफरी नारकंडा व खड़ापत्थर में बर्फबारी, नारकंडा में बर्फ ने रोकी राह
शिमला। शिमला के कुफरी नारकंडा व खड़ापत्थर में बर्फबारी का दौर जारी है। नारकंडा में वाहनों की आवाजाही बन्द हो गई है। खड़ापत्थर के खिड़की में भी सड़कें बन्द हो गई है। पर्यटन स्थल कुफरी में भी बर्फबारी हुई है लेकिन सड़क अभी बन्द नहीं हुई है। इसकी पुष्टि एसपी शिमला उमापति जामवाल ने की है।
[caption id="attachment_364323" align="aligncenter" width="700"] शिमला के कुफरी नारकंडा व खड़ापत्थर में बर्फबारी, नारकंडा में बर्फ ने रोकी राह[/caption]
इसके अलावा किन्नौर व स्पीति में भी भारी बर्फबारी हुई है। ये दोनों जिले शेष दुनिया से कट गए हैं। किन्नौर में आज भी स्कूल बंद रहेंगे। वहीं चम्बा के जोत पर करीब तीन इंच तक ताजा हिपात हुआ है। जिसके कारण ठंड बढ़ गई है। इस ठंड ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं।
[caption id="attachment_364324" align="aligncenter" width="700"]
शिमला के कुफरी नारकंडा व खड़ापत्थर में बर्फबारी, नारकंडा में बर्फ ने रोकी राह[/caption]
यह भी पढ़ें : ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन भाइयों को मारी टक्कर, तीनों की दर्दनाक मौत
---PTC NEWS---