पेट्रोल पंप मालिक की दरियादिली, किसानों के ट्रैक्टर में फ्री में डाल रहा तेल
चंडीगढ़। किसान आंदोलन में हिस्सा लेने वाले किसानों की मदद के लिए देशभर के लोग आगे आ रहे हैं। कोई उन्हें मुफ्त में खाना खिला रहा है, कोई पानी की व्यवस्था कर रहा है, कोई कंबल बांट रहा है तो कोई फ्री में किसानों के ट्रैक्टरों में तेल डाल रहा है। जी हां, अंबाला-हिसार रोड पर एक पेट्रोल पंप के मालिक द्वारा आंदोलन में हिस्सा लेने जा रहे किसानों के ट्रैक्टरों में फ्री का तेल डाला जा रहा है। [caption id="attachment_453687" align="aligncenter" width="700"] पेट्रोल पंप मालिक की दरियादिली, किसानों के ट्रैक्टर में फ्री में डाला जा रहा तेल[/caption] यह सेवा पिछले कई दिन से की जा रही है। जो भी किसान ट्रैक्टर से अंबाला-हिसार रोड से दिल्ली कूच कर रहा है, उसके ट्रैक्टर में इस पेट्रोल पंप पर फ्री में तेल डाला जा रहा है। यह भी पढ़ें- सरकार के जुबानी आश्वासन पर नहीं किसानों को भरोसा, MSP गारंटी का कानून बनाया जाए: हुड्डा यह भी पढ़ें- सीएम खट्टर के निजी सचिव ने खोली कैप्टन की ‘पोल’, जारी किए ‘सबूत’ [caption id="attachment_453685" align="aligncenter" width="700"] पेट्रोल पंप मालिक की दरियादिली, किसानों के ट्रैक्टर में फ्री में डाला जा रहा तेल[/caption] उधर बहादुरगढ़ में किसानों की मदद के लिए ग्रामीण आगे आए हैं। ग्रामीण 3 क्विंटल दूध और 3 क्विंटल लस्सी लेकर किसानों के लिए पहुंचे। ये दूध और लस्सी रोहतक के टिटौली गांव से आई है। ग्रामीणों ने 10 कट्टे आटे के भी किसानों की मदद के लिए लाए हैं। [caption id="attachment_453684" align="aligncenter" width="700"] पेट्रोल पंप मालिक की दरियादिली, किसानों के ट्रैक्टर में फ्री में डाला जा रहा तेल[/caption] बता दें कि इससे पहले सुखदेव ढाबे पर प्रदर्शनकारी किसानों को मुफ्त में खाना खिलाया गया था। वहीं दिल्ली एसजीपीसी की ओर से भी किसानों के लिए लंगर सेवा शुरू की गई है।