मैजिक पेन का इस्तेमाल कर दुकानदार से ठगी, अकाउंट से उड़ा लिए हजारों
करनाल। (डिंपल चौधरी) करनाल में आज कल एक ठग गैंग घूम रहा है जो भोले भाले दुकानदारों को बैंक कर्मी बताकर उन्हें ठगने में लगा हुआ है। ताजा मामला करनाल की चार चमन का है, जहां मोबाइल की एक दुकान में एक शातिर व्यक्ति ने निजी बैंक का कर्मी बनकर दुकानदार से ठगी की है।
[caption id="attachment_301535" align="aligncenter" width="700"] आरोपी की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई[/caption]
आरोप है कि शातिर ने बैंक के कागजात का हवाला देते हुए कैन्सल चेक पर अपने दिए हुए मैजिक पेन से सिग्नेचर करवाकर और फिर बाद में उस चैक में 25 हजार की रकम भर बैंक से पैसे निकलवा लिए। दुकानदार को इसकी जानकारी तब लगी है जब उसे पता लगा है कि उसके बैंक खाते से पैसे कम हो गए हैं।
अपने साथ हुई ठगी के बाद दुकानदार लोगों को ऐसे लोगों से सचेत रहने की बात कह रहा है। दुकानदार की गलती यह रही कि उसने उस शातिर व्यक्ति को बैंक कर्मी मान लिया और उसकी बातों के झांसे में आ गया।
[caption id="attachment_301534" align="aligncenter" width="700"]
अपने साथ हुई ठगी के बाद दुकानदार लोगों को ऐसे लोगों से सचेत रहने की बात कह रहा है।[/caption]
बता दें कि इस तरह की वारदात पहले भी कई बार करनाल में हो चुकी है। मैजिक पेन का इस्तेमाल करके यह शातिर लोग बड़े आसानी से लोगों को बेवकूफ बनाकर उनके साथ ठगी करने में लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें : घटाना है बिजली का बिल तो कर लो ये काम, एक रुपए से भी कम दाम में मिलेगी बिजली