Wed, Nov 6, 2024
Whatsapp

घर में दबे खजाने को निकालने के नाम पर तांत्रिकों ने की 24 लाख की ठगी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 14th 2021 03:36 PM
घर में दबे खजाने को निकालने के नाम पर तांत्रिकों ने की 24 लाख की ठगी

घर में दबे खजाने को निकालने के नाम पर तांत्रिकों ने की 24 लाख की ठगी

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) घर के अंदर जमीन में गड़े धन को निकालने का झांसा देकर 24 लाख की ठगी करने के दो आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार किए गए हैं। मामला फरीदाबाद का है, जहां क्राइम ब्रांच 48 ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी दिल्ली, राजस्थान, यूपी और हरियाणा में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पीड़ित नीतू मीणा की माने तो उनके घर में से अजीब-अजीब तरीके की आवाज आती थी, जिससे वह बेहद परेशान थी और इस बारे में अपने परिचित को बताया जिसके बाद उनके पास सहारनपुर के रहने वाले इन दोनों तांत्रिकों ने संपर्क किया। [caption id="attachment_466093" align="aligncenter" width="700"]Tantrik arrested घर में दबे खजाने को निकालने के नाम पर तांत्रिकों ने की 24 लाख की ठगी[/caption] यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ना असेंबली में सुरक्षित और न ही जनता में: हुड्डा [caption id="attachment_466094" align="aligncenter" width="700"]Tantrik arrested घर में दबे खजाने को निकालने के नाम पर तांत्रिकों ने की 24 लाख की ठगी[/caption] आरोप है कि यह तांत्रिक नीतू के घर पहुंचे और फिर उससे कहा कि उसके घर में खजाना छुपा हुआ है जिसे वह निकाल सकते हैं। तांत्रिकों ने उससे कहा कि इसके लिए पैसों की जरूरत पड़ेगी और घर में जितने पैसे हैं वह रखने पड़ेंगे इसके बाद नीतू ने घर में रखे ₹2400000 एक पोटली में बांधकर उन्हें दे दिए। इसी बीच किसी वजह से नीतू को शक हो गया जिसका पता चलते ही दोनों तांत्रिक वहां से भाग निकले और वह एक बड़ी ठगी का शिकार होने से बच गई। जिसके बाद नीतू ने पुलिस को इसकी सूचना दी। यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर फिर बोला हमला, कही ये बात [caption id="attachment_466095" align="aligncenter" width="700"]Tantrik arrested घर में दबे खजाने को निकालने के नाम पर तांत्रिकों ने की 24 लाख की ठगी[/caption] मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और उन्होंने दोनों तांत्रिकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस साफ तौर पर लोगों से अपील कर रही है इस तरह के तांत्रिकों के झांसे में ना आए।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK