Wed, Apr 16, 2025
Whatsapp

ट्रैक्टर ट्राली ने पांच लोगों को कुचला, चार की मौत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 11th 2021 09:45 AM -- Updated: February 11th 2021 09:47 AM
ट्रैक्टर ट्राली ने पांच लोगों को कुचला, चार की मौत

ट्रैक्टर ट्राली ने पांच लोगों को कुचला, चार की मौत

पानीपत। भाऊपुर और ब्राह्मण माजरा गांव के बीच कालका मोड के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने 5 लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने इसराना के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे के दौरान साथ खड़े तीन श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो की देर शाम रोहतक पीजीआई में मौत हो गई। [caption id="attachment_473910" align="aligncenter" width="700"]Road accident in Panipat ट्रैक्टर ट्राली ने पांच लोगों को कुचला, चार की मौत[/caption] टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ठेकेदार रिजवान की बाइक करीब 10 फुट दूर तक उछल गई। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया था जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह भी पढ़ें-  अब भाजपा नेताओं का किसान हर जगह करेंगे विरोध: चढूनी यह भी पढ़ें- कृषि कानूनों पर लोकसभा में बोले पीएम मोदी- ना मंडी बंद हुई और ना ही MSP [caption id="attachment_473911" align="aligncenter" width="700"]Road accident in Panipat ट्रैक्टर ट्राली ने पांच लोगों को कुचला, चार की मौत[/caption] घड़ी बेशक के मून अली ने बताया कि भावपुर के गांव के ही कई साथियों के साथ किराए पर रहते हैं। वे सभी मजदूरी करते हैं, सुबह करीब 9:00 बजे वे लोग हुसैन रईस के साथ नौलथा गांव में मजदूरी करने जा रहे थे। गांव के पास मोड़ पर टेंपो से उतर कर वह दूसरे वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान उनका ठेकेदार घड़ी बेशक निवासी रिजवान और उत्तर प्रदेश के जिला शामली के हथछोया गांव के वसीम वहां पहुंचे। [caption id="attachment_473913" align="aligncenter" width="700"]Road accident in Panipat ट्रैक्टर ट्राली ने पांच लोगों को कुचला, चार की मौत[/caption] दोनों भाऊपुर के पास निर्माण फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे, जैसे ही उन्होंने बाइक रोकी तभी नौल्था की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने सीधी टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रैक्टर ट्राली के कुचलने से रिजवान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य चार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें निजी निजी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां डॉक्टरों ने वसीम को मृत घोषित कर दिया गया, बाकी तीनों घायलों को पीजीआई रेफर कर दिया जहां पर उपचार के दौरान 18 वर्षीय मुकद्दस और 24 साल के के रहीश की भी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा मामले की जांच शुरु कर दी है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK