Mon, Apr 14, 2025
Whatsapp

तोशाम हादसे में 4 लोगों की मौत की पुष्टि, 24 घंटे के बाद भी कई लोग मलबे में दबे

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- January 02nd 2022 11:29 AM -- Updated: January 02nd 2022 11:31 AM
तोशाम हादसे में 4 लोगों की मौत की पुष्टि, 24 घंटे के बाद भी कई लोग मलबे में दबे

तोशाम हादसे में 4 लोगों की मौत की पुष्टि, 24 घंटे के बाद भी कई लोग मलबे में दबे

भिवानी: तोशाम एरिया में पहाड़ी दरकने के कारण शनिवार को दर्दनाक हादसा पेश आया था। इस हादसे में मरने वालों की संख्या अब चार हो गई है। मृतकों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। कई लोग इसमें घायल हुए हैं और कई अभी भी लापता है। मृतकों का ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है क्योंकि कई लोग अब भी लापता है। हादसे के बाद जिला प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क हो चुका है और हादसे में घायल लोगों की हर संभव मदद की जा रही है। प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने वहां का जायजा लेकर घायलों को हर संभव मदद मुहैया करवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। आर्मी और एनडीआरफ की टीमों को राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर बुलाया गया है। बता दें कि भिवानी जिले के तोशाम विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाला डाडम गांव खनन कार्यों के लिए ही जाना जाता है। कल सुबह करीबन सवा आठ बजे खनन कार्य के दौरान पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा अचानक से दरक गया, जिसके चलते वहां खड़ी आधा दर्जन के करीब पोकलेन मशीनें व डंपर दब गए। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है। [caption id="attachment_563626" align="alignnone" width="300"] घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य रात से जारी[/caption] बड़े-बड़े पत्थर गिरने के कारण उन्हें हटाने में दिक्कत आ रही है। पत्थरों को ड्रिल मशीन से काटकर हटाने का प्रयास प्रशासन कर रहा है। दबे व्यक्तियों की संख्या को लेकर अभी कुछ स्पष्ट आंकड़ा सामने नहीं आ पाया है। घटनास्थल से दूर ही आम लोगों को रोका गया है। [caption id="attachment_563627" align="alignnone" width="300"] Bhiwani Tosham landslide haryana news, भिवानी तोशाम, पहाड़ी दरकी मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीमें[/caption]


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK